आप को पढ़कर बड़ी प्रसन्नता होगी निशुल्क जय श्री बालाजी विद्या मंदिर के 4 बच्चे सेकंड क्लास , 3 बच्चे थर्ड क्लास, 3 बच्चे फोर्थ क्लास,5 बच्चे पांचवी कक्षा से सभी को गवर्नमेंट स्कूल में एडमिशन के लिए एग्जाम दिलाया !
सभी 2nd Class वाले बच्चों का 6th क्लास में 3rd वाले बच्चों का 7th क्लास में 4th और 5th वाला बच्चों का 8th क्लास में एडमिशन हुआ जबकि उस एग्जाम में काफी बाहरी बच्चे भी बैठे थे लेकिन श्री बालाजी महाराज की कृपा से हमारे 15 के 15 बच्चे ने उस परीक्षा को पास करके निशुल्क जय श्री बालाजी विद्या मंदिर का नाम रोशन किया !
इन बच्चों की प्रोग्रेस के लिए मैं विद्यालय के समस्त स्टाफ को धन्यवाद देता हूं क्योंकि यह फल आप लोगों की मेहनत का है और समस्त सहयोगियों का आभार प्रकट करता हूं कि आपकी कमाई से जो पैसा यहां बच्चों की पढ़ाई में लगा वह एक इमानदारी से कमाया हुआ धन था मैं श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करता हूं कि सभी सहयोगियों की नौकरी और व्यवसाय में तरक्की करते रहें जिससे कि प्रत्येक सहयोगी बढ़-चढ़कर सहयोग कर सकें । पुनः सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं
के पी कश्यप महासचिव – 98180 90230
संजय कुमार उपकोष अध्य्क्ष – 9953523927