होली मिलन समारोह
17 मार्च 2019 होली मिलन समारोह पर माननीय श्री ऋषि भाटी ग्राम प्रधान चिटैहरा दादरी निवासी निशुल्क जय श्री बालाजी विद्या मंदिर के बच्चों की शिक्षा हेतु 11000 रुपए की धनराशि दान स्वरूप भेंट की श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि भाटी परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखें जिससे कि समय-समय पर प्रधान जी इन बच्चों को अपना आशीर्वाद देते रहें ।