सेवा मै
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
भारत सरकार
विषय — निशुल्क जय श्री बालाजी विद्या मंदिर चलाने हेतु जगह के लिए प्रार्थना पत्र !!
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि निशुल्क जय श्री बालाजी विद्या मंदिर इंदिरापुरम गाजियाबाद में नवंबर 2011 से किराए पर जगह लेकर विद्यालय चला रहे हैं इस विद्यालय में ऐसे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो कभी सोच नहीं सकते थे की कभी हम भी पढ़ाई करेंगे जो बच्चे कल रोड पर कूड़ा बीनते थे उनके हाथों में कूड़े का बोरा था आज उनके हाथों में किताब और कलम है, यहाँ 1 से 5 तक के बच्चे पढते है इस विद्यालय का पूरा खर्च आम लोगों स पैसा इकट्ठा करके किया जाता है इस विद्यालय मे लगभग 125 बच्चे , 4 अध्यापिका , 1 आया सैलरी पर कार्यरत है | यहाँ बच्चो से किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता है इस विद्यालय के लिए हम लगातार जगह के लिए प्रयास करते रहे हमने कुछ यूज़ लेस जगह को चिन्हित कर के भी मान चित्र सहित दर्शाया , हमने प्रधान मन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी , मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव जी, डीएम गाजियाबाद एवं जीडीए ऑफिस प्रत्येक जगह गुहार लगाई लेकिन सभी जगह से निराश होना पड़ा जबकि ग्रीन पट्टियों पर पेट्रोल पंप मंदिर गुरुद्वारे आदि बने हुए हैं लेकिन ऐसे अस्थाई शिक्षण संस्थान के लिए किसी का सहयोग नहीं मिला इस युग में जहां केवल पेपरों पर कार्य होते हैं, सरकार उन्हें हर तरह से सहयोग करती है लेकिन जहां वास्तव में सच्ची सेवा की जाती है ऐसे संस्थानों को अनदेखा कर दिया जाता है एक तरफ प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए सर्व शिक्षा अभियान चलाया जाएl हमने देखा कि दिए गए प्रार्थना पत्रों का भी कोई जवाब नहीं मिलता जबकि जय श्री बालाजी सेवा समिति प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से करबद्ध प्रार्थना करती है कि इस विद्यालय की जांच कराकर सहयोग कराने की कृपा करें नहीं तो सामाजिक व्यक्ति कैसे सेवा कर सकेंगे सभी साथियों से मेरा अनुरोध है कि इस प्रार्थना पत्र को सभी ग्रुप में फॉरवर्ड करें जिससे की एक दिन यह संदेश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंच जाए|
नोट– जो व्यक्ति वास्तव में शिक्षा प्रेमी हैं ऐसे बच्चों का हित चाहते हैं तो इस पोस्ट को अवश्य फारवर्ड करें ,धन्यवाद
के पी कश्यप (महासचिव)
स्थान — फ्लैट नंबर 1044 द्वितीय फ्लोर शक्ति खंड 4 इंदिरापुरम गाजियाबाद,
( उत्तर प्रदेश)